¡Sorpréndeme!

Bangladesh Violence: हिंसा के बाद वापस आई Mitali Express, जानिए अब कबसे चलेगी | वनइंडिया हिंदी

2024-12-12 20 Dailymotion

Bangladesh Violence: बांग्लादेश को लेकर इतने दिनों से आ रही खबरों ने खूब जोर पकड़ा हुआ है। कि कैसे वहां पर हिंदुओं (Bangladesh hindu) के प्रति कई घटनाओं को अंजाम दिया गया। बांग्लादेश में फैली अशांति के कारण शेख हसीना को भी देश छोड़कर भारत की शरण लेनी पड़ी थी। जिस वजह से वहां पर खबरें और ज्यादा जोर पकड़ने लगी। जिस वजह से वहां पर सबकुछ रूका हुआ था। अब भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली इंटरनेशनल रेल सेवा मिताली एक्सप्रेस (Mitali Express) आखिर पांच महीने बाद ढाका से जलपाईगुड़ी लौटी है।



#bangladeshviolence #mitaliexpress #MuhammadYunus #sheikhhasina #bangladeshviralvideo #hinduinbangladesh